जमुई : बॉलीबुड में अपनी पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत के बचपन से जमुई की भी कई यादें जुड़ी है. सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन नीतू सिंह की शादी 1995 में जमुई के बरहट प्रखंड अंतर्गत नूमर ग्राम में आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश सिंह के साथ हुई थी जो वे अभी हरियाणा में एडीजीपी है.
सुशांत अक्सर अपनी बड़ी बहन के धर आते थे नूमर ग्राम से उनका लगाव हो गया था जब बहन की शादी हुई थी. तब सुशांत करीब 12 वर्ष के थे उनके आत्महत्या की खबर मिलते ही नूमर सहित जमुई में भी मातम छा गया.

सुशांत के बचपन के दिनों को याद करते हुए नूमर पंचायत के पूर्व मुखिया विकास चंद्र सिंह ने बताया कि उनके साथ कई साल पटना में भी बिताया. सुशांत बड़े ही सरल स्वभाव के थे. नूमर ग्राम के प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस गांव में सुशांत आम बच्चों की तरह धुमा करते थे. लोग उनके निधन से काफी आहत है.
अमित कौशिक की रिपोर्ट