द एचडी न्यूज डेस्क : बॉलीवुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपुत का मुंबई में अंतिम संस्कार करने के बाद सभी परिजन पटना लौट आए है. सुशांत सिंह का अस्थि कलश लेकर उनके पिता केके सिंह और बहन-बहनोई बुधवार को राजीव नगर स्थित आवास पर पहुंचे. बुधवार की सुबह जब सभी लोग पहुंचे तो उनके घर पर पड़ोसियों की भीड़ लग गई.
परिजनों ने बताया है कि जिस पटना के गंगा घाट पर सुशांत की मां उषा देवी का अंतिम संस्कार किया गया था. उसी घाट पर उनके अस्थियों को प्रवाहित किया जाएगा. परिजनों ने बताया कि सुशांत की अस्थि कलश लाया गया है जिसे दीघा के 92 नंबर घाट पर दसवां के दिन विसर्जित किया जाएगा. सुशांत सिंह राजपूत के राजीवनगर स्थिति पर घर पर श्राद्धकर्म होगा.
पटना के राजीवनगर रोड नंबर छह में ही हिंदू श्राद्ध-पद्धति के तहत सुशांत सिंह राजपूत का श्राद्धकर्म संपन्न होगा. पारिवारिक मित्रों ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि परिवार में इस बाबत निर्णय लिया जा चुका है कि तेरहवीं तक के तमाम रीति-रिवाज यहीं संपन्न होंगे. पहले पूर्णिया स्थित पैतृक निवास स्थल पर यह खबरें आयी थी. इधर राज्य सरकार ने सुशांत सिंह के आवास पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी है. अब लगातार यहां पर पुलिस तैनात रहेगी जबतक सभी कार्यक्रम संपन्न न हो जाएं.
14 जून को बॉलीवुड एक्टर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थिति घर में सुसाइड कर लिया है. सुशांत सिंह राजपूत के नौकर पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी थी. सुसाइड के बारे में पहले यह बाते सामने आई की वह तनाव में रहते थे. लेकिन सुसाइड के बाद उनको जाने वाले लोगों ने बताया कि एक के बाद एक छह फिल्में सुशांत से छिन ली गई थी. जिसके कारण वह तनाव में रहते थे.