नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से हर कोई हैरान है. क्रिकेट जगत को भी इस खबर से झटका लगा है. दरअसल, सुशांत क्रिकेट के काफी करीब थे. वे न सिर्फ क्रिकेटर रह चुके हैं, बल्कि एमएस धोनी की बायोपिक के जरिए धोनी की भूमिका को जी भी चुके हैं. सुशांत और क्रिकेटर्स के कई किस्से सामने भी आए.
धोनी के साथ उनकी मुलाकात, किरण मोरे से ट्रेनिंग तो हर किसी को पता है, मगर कम ही लोगों को पता होगा कि दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी सुशांत की बल्लेबाजी के फैन थे. इस बात का खुलासा पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे ने किया, जिन्होंने एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के लिए सुशांत को ट्रेनिंग दी.
रिपोर्ट के अनुसार सुशांत मोरे से बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में ट्रेनिंग कर रहे थे. यही पर एक दिन सचिन अपने बेटे अर्जुन के साथ अगले नेट में अभ्यास कर रहे थे.