मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को अभी कुछ ही दिन बीते हैं. सुशांत के निधन के बाद से ही उनके फैंस लगातार सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच में भी जुटी हुई है. हाल ही में सुशांत के पिता के नाम का एक ट्विटर अकाउंट सामने आया जिसके जरिए उन्होंने अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग की. हालांकि ये अकाउंट शक के घेरे में था. अब सुशांत के परिवार ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है.
मामले को लेकर सुशांत के परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बात की. उन्होंने इस मामले को पूरी तरह से झूठा बताते हुए कहा है कि सुशांत के पिता का कोई सोशल मीडिया अकाउंट ही नहीं है. दरअसल बीते कुछ दिन से केके सिंह नाम के ट्विटर अकाउंट के कुछ ट्वीट्स वायरल हो रहे थे. जिस पर अब सुशांत के परिवार से प्रतिक्रिया सामने आई है.
सुशांत के करीबी सूत्र ने इस तरह के किसी भी अकाउंट (ट्विटर) की बात से इनकार किया है और इसके पीछे सक्रिय लोगों से आग्रह किया है कि लोगों में इस तरह का भ्रम ना फैलाएं. साथ उन्होंने ये भी बताया है कि सुशांत के परिवार की तरफ से 27 तारीख को आखिरी बयान जारी किया गया था. जिसमें उन्होंने सिनेमा, खेल और विज्ञान के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं की मदद करने की बात कही गई थी.
बता दें कि सुशांत के पिता का नाम केके सिंह है. इस नाम के अकाउंट से लगातार ट्वीट सामने आ रहे थे जिनमें सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग की गई थी. इस अकाउंट से एक ट्वीट जो सबसे ज्यादा वायरल हुआ उसमें लिखा गया कि मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत बहुत बहादुर था. मुझे मालूम है वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता. उसकी हत्या करके आत्महत्या साबित करने की कोशिश की जा रही है. मैं निवेदन करता हूं कि पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य ट्वीट्स में बॉलीवुड के कुछ लोगों को भी आड़े हाथों लिया गया है.
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने ये कदम क्यों उठाया इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि उनके कमरे से मिली फाइल और दवाइयों से पता लगा कि वो डिप्रेशन से गुजर रहे थे. और इसे ही अब तक ये कदम उठाने के पीछे की वजह माना जा रहा है. हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.