द एचडी न्यूज डेस्क : बॉलीवुड के लिए 2020 काफी मुश्किलों भरा रहा है. उभरते हुए सितारे और पर्दे पर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या कर ली. वह पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे. रविवार को उन्होंने अपने मुंबई के फ्लैट में आत्महत्या कर ली. आज मुंबई में ही सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बांद्रा वाले घर पहुंचे सुशांत के पिता
सुशांत सिंह राजपूत के पिता और भाई मुंबई के बांद्रा वाले फ्लैट में पहुंच गए हैं. वहीं, उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंची हैं. अब से कुछ देर में सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाना है.
मुंबई पहुंचे सुशांत के पिता
सुशांत सिंह राजपूत के पिता और भाई मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. पटना से सभी विमान से मुंबई पहुंचे हैं, अब एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल के लिए रवाना होंगे. उसी के बाद सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा. विले पारले के पवन हंस शमशान घाट में सुशांत का अंतिम संस्कार होगा. अभी सुशांत के पिता और अन्य रिश्तेदारों का पटना से आने का इंतजार किया जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के घर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची है. फॉरेंसिक टीम के तीन अधिकारी सुशांत के घर पहुंचे हैं, पुलिस पहले से ही घर पर मौजूद है.
दोस्तों का बयान दर्ज करेगी पुलिस
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अब पुलिस की ओर से सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती, महेश शेट्टी जिन्हें आखिरी बार फोन किया था. उनका बयान दर्ज किया जाएगा. इनके अलावा कुछ और दोस्तों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे.