मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस की जांच तेज हो गई है. सोमवार को हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया. अब तक इस मामले में रिया चक्रवर्ती, संदीप सिंह, संजना सांघी सहित कई लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है.
भंसाली ने सुशांत को रामलीला, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी फिल्म के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उस वक्त सुशांत उपलब्ध नहीं थे और वो इन तीनों ही फिल्मों में काम नहीं कर पाए. संजय लीला भंसाली बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में उनका बयान दर्ज किया गया.
सुशांत की आखिरी मूवी ऑनलाइन होगी रिलीज
सुशांत की आखिरी मूवी ‘दिल बेचारा’ ऑनलाइन रिलीज होने वाली है. ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 जुलाई को रिलीज होगी. इसमें संजना सांघी भी अहम भूमिका निभा रही हैं. वो इस फिल्म से बॉलीवुड में भी कदम रख रही हैं. मुंबई पुलिस ने संजना से भी पूछताछ की है.
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर पर सुसाइड कर लिया था. मुंबई पुलिस इस केस में सुशांत से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.