बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा जमशेदपुर कोर्ट में अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान सहित छह लोगों पर शनिवार को दायर किया गया। यह मुकदमा क्षत्रिय महासभा की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता विद्या सिंह ने दायर किया। शनिवार को मुकदमे की प्रति को अदालत के ड्रॉप बाक्स में डाला गया। सोमवार को ड्रॉप बाक्स से निकलने के बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत लिया जाएगा और उसपर शिकायतवाद संख्या दर्ज होगी। इससे पहले इस तरह का एक मुकदमा बिहार के मुजफ्फरपुर में भी दर्ज कराया गया था।