रविवार को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी, फिलहाल, बिहार पुलिस मुंबई पुलिस साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच सुशांत के फैंस इस मामले की सीबीआई जांच की लगातार मांग कर रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘सुशांत के लिए सीबीआई जांच’ और ‘सुशांत के लिए जस्टिस’ जैसे हैशटैग खूब ट्रेंड कर रहे हैं.
अब ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके द्वारा उन्होंने बताया है कि सुशांत एक शिव भक्त थे. एक तस्वीर के साथ सुशांत की बहन ने कैप्शन में लिखा है- ‘मैं चाहती हूं कि हर कोई भगवान शिव से प्रार्थना करे, जिससे वो हमें सच्चाई की ओर ले जाए और हमें लड़ते रहने की ताकत दे.’
