देश के जानेमाने मशहूर बिहारी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत कांतिम संस्कार पटना में ही होगा. सुशांत के पिता के.के. सिंह पटना के राजीवनगर में हीं रहते हैं. उन्हें फोन पर सुशांत की मौत की खबर मिली. खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया.पिता की हालत सबसे खराब है, अभी वे बोल पाने की हालात में नहीं हैं. सुशांत के राजीवनगर आवास जहां पिता रहते हैं वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा है. सुशांत राजपूत के शव को पटना लाने की तैयारी चल रही है.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुशांत का शव कल पटना लाया जाएगा.इसके लिए सुशांत के पिता कल सुबह 11 बजे मुंबई जायेंगे और उसके बाद अपने बेटे के शव को लेकर पटना आयेंगे. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21जनवरी 1986 को हुआ था. वे बिहार के पूर्णिया के रहने वाले थे. पटना के राजीवनगर में रहकर पढ़ाई की थी.उनकी शिक्षा राजधानी पटना के सेंट कैरेंस स्कूल में हुई थी.उनकी एक बहन मिंटू सिंह क्रिकेटर हैं।2002 में सुशांत की माता का निधन हुआ इसके बाद वे दिल्ली चले गए.दिल्ली में सुशांत ने कुलाची हंसराज स्कूल से पढ़ाई की.सुशांत ने DCE एक्जाम 2003 में पास किया था.इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था.