द एचडी न्यूज डेस्क : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस की जांच के साथ ही सामाजिक संगठनों और व्यक्तिगत रूप से कई लोगों द्वारा भी इस मुद्दे को लगातार उठाया जा रहा है. इस मामले से सुर्खियों में आए अभिनेताओं और फिल्मकारों की मुश्किलें भी कम होती नहीं लग रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार में एक और केस दर्ज किया गया है.
मुजफ्फरपुर के बाद अब हाजीपुर में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर केस दर्ज किया गया है. इस मामले में हाजीपुर कोर्ट में सलमान खान के अलावे करण जौहर, निर्माता संजय लीला भंसाली, निर्देशक आदित्य चोपड़ा और एकता कपूर समेत सात पर परिवाद दायर किया गया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हाजीपुर के कोर्ट में एक परिवाद दायर कर इस मामले में इन्हें खलनायक बताते हुए सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का अभियुक्त बनाया गया है.
परिवाद पत्र भाजपा के नेता डॉ. अजीत कुमार सिंह ने दाखिल किया है. केस के अधिवक्ता शंभू सिंह, शिव कुमार और शिवप्रताप मिश्रा ने आरोप लगाया कि इन हस्तियों ने साजिश कर सुशांत का बायकाट किया और कई तरह के दबाव बनाए. साथ ही साजिश कर आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया. अधिवक्ताओं ने कहा कि सात फिल्मों से सुशांत को बाहर कर दिया गया.
भाजपा के नेता डॉ. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि कई महीनों तक टॉर्चर कर सुशांत को आत्महत्या के लिए विवश किया गया. दरअसल, सुशांत बिहार से थे और पिछड़े राज्य से आने के बावजूद उन्होंने कई हिट फिल्में कीं. इस कारण उनके साथ साजिश की गई. अधिवक्ताओं ने अभिनेत्री कंगना रनौत, सुशांत के पिता केके सिंह समेत पांच लोगों को गवाह बनाया है.