छपरा : जिले के मंडल कारा की जेल अधीक्षक रामाधार सिंह के सरकारी आवास पर निगरानी टीम की छापेमारी चल रही है. साथ ही गया में भी कार्रवाई हो रही है. छापेमारी में अनुमान है कि कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है. पैसे और संपत्ति के विषय में टीम कुछ खुलासा कर सकती है. फिलहाल अभी आवास के भीतर उनके परिवार उनसे निगरानी की टीम पूछताछ कर रही है, साथ ही संपत्ति की जांच कर रही है. छपरा रेड में 25 लाख के आभूषण बरामद हुआ है जबकि गया में कैश और निवेश के कागजात जब्त किए गए हैं.
जेल अधीक्षक रामाधार सिंह के सरकारी आवास के गेट पर खड़ा बिहार पुलिस का जवान राजेंद्र तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि अंदर निगरानी टीम के लोग पहुंचे हुए हैं और छापामारी कर रहे हैं. हमें यह आदेश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति भीतर नहीं आ सके. अगर कोई आना भी चाहता है तो उसकी सूचना पहले हम तक दी जाए. हम आदेश देंगे तो ही वह भीतर आएगा, अन्यथा उसे आने नहीं दिया जाए. जबतक की हमलोग यहां पर जांच कर रहे हैं.
अब देखना यह है कि जांच निगरानी की टीम के द्वारा बाहर आने पर जेल अधीक्षक रामाधार सिंह को साथ लेकर जाती है या फिर जांच कर उन्हें छोड़ देती है. फिर कुछ नया संपत्ति से मामले का खुलासा करती है. लगातार सरकारी महकमे में भय व्याप्त है. क्योंकि इस समय निगरानी टीम सरकारी बाबू के आवास पर लगातार छापेमारी कर रही है. बिहार के सभी जिलों में छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.