SHEKHPURA: बड़ी खबर बिहार के शेखपुरा से आ रही है। जहां निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सीआई और अमीन सोनी कुमार को घूस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग ने सीआई संजीव कुमार जो बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा में कानूनगो पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने वेटनरी के डाक्टर से पैतृक संपत्ति के काम के सिलसिले में तकरीबन ढेड लाख (1.50 लाख) रूपये की डिमांड की थी।
जिसकी शिकायत निगारीना विभाग से की गई। शिकायत के एवज में निगरानी विभाग ने 70 हजार रूपये घूस लेते हुए देखा जिसके बाद उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अमीन सोनी कुमार की मिलीभगत से घूस की राशि ली जा रही थी।
फिलहाल निगरानी की टीम उसके वैध और अवैध संपत्ति की जांच में जुटी है। बता दें कि इन दिनों निगरानी विभाग की टीम लगातार सक्रिय है। एक के बाद एक भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। इतना ही नहीं कई भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों को जेल भी भेजा गया है। सरकारी काम में धूस लेने के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं। यह भी बता दें कि शेखपुरा जिले में ही इससे पहले भी निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की थी।
पटना से अन्नू कुमार की रिपोर्ट