द एचडी न्यूज डेस्क : दिवाली से पहले राजधानी पटना में आज यानी बुधवार को निगरानी विभाग का एक्शन जारी है. निगरानी विभाग की टीम की रेड निलंबित डीटीओ के आवास पर पड़ी है. टीम को छापेमारी में कई कागजात मिले हैं. फिलहाल आवास पर जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी पटना के बोरिंग रोड स्थित आवास पर की जा रही है. अजय कुमार ठाकुर जहानाबाद के निलंबित डीटीओ बताए जा रहे हैं. इसके अलावा अजय कुमार पर पटना डीटीओ रहते करोड़ों के घोटाले का आरोप लगा था. जिसकी जांच के बाद वह पिछले महीने ही सस्पेंड हुए हैं. फिलहाल निगरानी विभाग बोरिंग रोड में कृष्ण अपार्टमेंट के पीछे स्थित राधे कृष्ण अपार्टमेंट स्थित आवास में मौजूद हैं और जांच जारी है. इस जांच में अभी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
निगरानी टीम ने अजय कुमार ठाकुर की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ है. 11 बैंक पासबुक और 22 पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स, रांची, नोएडा और जमशेदपुर शहर में छह प्लॉट भी है. पर्सनल बैंक अकाउंट में 40 लाख रुपए जमा है. वहीं पत्नी के बैंक अकाउंट में 30 लाख रुपए जमा है. साथ ही चार लाख के आभूषण और एक लाख नकद जब्त किया गया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट