द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के प्रचार अब थम चुका है. बुधवार को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी. मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार की जनता के नाम संदेश जारी कर मतदाताओं से अपील की है वहीं प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव मंगलवार शाम सात बजे नौकरी संवाद करेंगे. इधर दूसरे चरण के चुनाव के लिए तेजस्वी और सीएम नीतीश कुमार कई जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे.
15 सालों में बढ़ा 150 प्रतिशत अपराध : सुरजेवाला
कांग्रेस पार्टी के महासचिव रणदीप कुमार सुरजेवाला ने मुंगेर में हुई घटना पर अपनी बात रखते हुए आरोप लगाया कि दुर्गा मां के निहत्थे भक्तों पर भाजपा व जदयू सरकार की पुलिस ने फायरिंग कर मारने का काम किया है. पहले बगैर किसी कारण के भक्तों को घेर कर पीटा गया. फिर भक्तों पर गोलियां बरसायी गई.
मुंगेर मामला : राजद ने की न्यायिक जांच की मांग
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने मुंगेर गोली कांड की तीव्र निंदा करते हुए इस घटना के लिए जिम्मेदार एस पी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी घटना पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग पर डाल कर मामले का लीपा-पोती करना चाह रहे हैं. जबकि, राज्य सरकार को वहां के एस पी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर न्यायिक जांच की घोषणा करनी चाहिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट