नई दिल्ली : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के साथ इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो गई है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से भारत में अभी क्रिकेट इवेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है. मार्च के महीने से क्रिकेट से दूर भारतीय क्रिकेटरों को अब मैदान की याद सताने लगी है. कुछ भारतीय क्रिकेटरों ने व्यक्तिगत तौर पर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है, लेकिन अधिकांश क्रिकेट अभी घर पर ही परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. अनुभवी क्रिकेटर सुरेश रैना और युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी आउटडोर नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
भारत वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रभावित कोविड-19 देशों में तीसरे स्थान पर है, जहां हर गुजरते दिन के साथ मामले बढ़ रहे हैं. आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है. हालांकि, बीसीसीआई भारत में क्रिकेट को फिर से शुरू करना चाहती है, लेकिन कोरोना की वजह से अभी स्थितियां नहीं बन पा रही हैं.
सुरेश रैना और ऋषभ पंत ने एक साथ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नेट प्रैक्टिस शुरू की है. सुरेश रैना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस प्रैक्टिस सेशन के कुछ वीडियो शेयर किए हैं. रैना और पंत से पहले चेतेश्वर पुजारा, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव जैसे कुछ क्रिकेटरों ने भी आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की है. सुरेश रैना ने ऋषभ पंत के साथ नेट प्रैक्टिस के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- कड़ी मेहनत करो, कभी हार मत मानो और इनाम मिलेगा.
बता दें कि ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के दौरे पर मैदान में देखा गया था. इस दौरे पर उन्हें वनडे और टी-20 के एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल पर भरोसा किया था. वनडे और टी-20 दोनों सीरीज में राहुल ने विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभाली थी. भारत ने वनडे 3-0 से हारा और टी-20 सीरीज 5-0 से जीती थी. वहीं, सीमित ओवरों के विशेषज्ञ बल्लेबाज रैना पिछली बार भारत की ओर से इंग्लैंड में 2018 में खेले गए थे और इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए जूझना पड़ रहा है.