PATNA : लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गर्म है। एक के बाद एक लोगों के बयान सामने आ रहे है। ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम का बयान सामने आ रहा है। आपको बता दें कि विपक्षी एकता को लेकर सुरेंद्र राम ने बयान देते हुए कहा सब लोग जुट रहे हैं। और 2024 में जड़ से उखाड़ कर के बीजेपी को फेंक देंगे।
वहीं कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेंद्र राम ने कहा महागठबंधन में ही कांग्रेस है। राजद,जदयू, कांग्रेस सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और आने वाले 2024 की तैयारी में सब लोग है। वहीं बीजेपी के आरोपों पर मंत्री ने कहा पतन शुरू हो गया है। बीजेपी को 2024 में बिहार से उखाड़ फेंकने की तैयारी में नीतीश की सरकार जुट गई है। इसको लेकर नीतीश कुमार भी हाल के दिनों में दिल्ली अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट