PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार है और जनता दरबार में सैंकड़ो फरियादी अपनी शिकायत सीएम नीतीश से सुना रहे हैं। लेकिन आज के दरबार में एक ऐसे फिरायदी पहुंचे जो सीएम नीतीश के साथ बचपन में पढा़ई कर चूके हैं।
1966 में सुरेंद्र चौधरी नीतीश के बचपन के दोस्त हुआ करते थे। जिनके साथ खाना पीना उठना बैठना और साथ पढाई की। सीेएम नीतीश से मिलने पहुंचे दोस्त को मिलने नहीं दिया गया क्योंकि उन्होंन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था।
जनता दरबार के बाहर ही उनके दोस्त को लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्हे लगा कि सीएम के अधिकारी इस बात को सीएम तक पहुंचाएगे उन्हे मिलने बुलाएंगे। मगर ऐसा हो न सका । घंटो इंतजार के बात जब वह मायूस होकर लौट रहे थे तभी उन्होंन द एचडी न्यूज के कैमरे पर आकर उन्होंने अपनी आपबीती बताई।
पटना से संवाददाता संजय की रिपोर्ट