Phulwari Sharif – पटना में 2 दिन पहले हुई हत्या के विरोध में उग्र लोगों ने आज सुबह होते ही सड़क जाम कर प्रदर्शन किया । ऑफिस टाइम के दौरान सड़क जाम से यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गई तो पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा जिसके बाद थोड़ी ही देर में सड़क खाली भी हो गई ।
मामला फुलवारीशरीफ अंतर्गत गोविंदपुर का है। जहां 2 दिन पहले Suraj Kumar नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या की गई थी। यह हत्या रात के अंधेरे में हुई थी । इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गोविंदपुर के सैकड़ों लोगों ने शनिवार की सुबह फुलवारी शरीफ थाना गोलंबर को जाम कर दिया । हंगामा कर रहे लोगों ने शहीद भगत सिंह चौक पर जगह-जगह आगजनी किया । साथ ही फुलवारी शरीफ जानीपुर एम सनमार्ग नेशनल हाईवे 98, फुलवारी शरीफ खगौल मार्ग, फुलवारी शरीफ पटना मार्ग को पूरी तरीके से जाम कर दिया । मृतक के परिजनों और प्रदर्शनकारियों ने फुलवारी शरीफ थाना गेट पर घेराव करते हुए हत्या के विरोध में गिरफ्तार पिता-पुत्र को अपने हवाले करने की मांग की । करीब 1 घंटे तक शहीद भगत सिंह चौक पर जाम के चलते आवागमन ठप रहा ।