पटना : बिहार में भी मौसम सर्द होने लगा है. हालांकि अभी भी प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 के आसपास है. वहीं अधिकतम तापमान 22 से 25 के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. इस बीच ठंड के बढ़ने का सिलसिला जारी है. दिन में धूप निकलने की वजह से ठंड से थोड़ी राहत मिलती है लेकिन शाम होते ही कंपकंपी छूटने लगती है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहेगा लेकिन धीरे-धीरे ठंड भी बढ़ेगी और कोहरे का कहर भी बढ़ जाएगा. अगले कुछ दिनों में खासतौर पर रात के तापमान में 2-3 डिग्री तक की कमी की संभावना है. वहीं वायु प्रदूषण में सुधार है और ज्यादातर शहरों में ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है.
पटना
पटना में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा और धुंध छाई रहेगी और दिन में मौसम साफ रहेगा. पटना में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 201 दर्ज किया गया है.
गया
गया में आज मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह कोहरा और धुंध का प्रकोप रहेगा और बाद में मौसम साफ हो जाएगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 210 है.
भागलपुर
भागलुपर में आज मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा और धुंध छाई हुई है. दिन में आसमान साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 233 है.
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री और मिनिमम तापमान 10 रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा और धुंध है लेकिन बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार खराब स्तर पर है. आज एक्यूआई 208 है.