PATNA :राजधानी पटना में 5 दिन से न्यूनतम तापमान घटता ही जा रहा है। जिसकी वजह से अब तक राहत का कोई अनुमान नहीं जताया गया है। कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। उतरी भारत में घने कोहरे की संभावना के बीच लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है।
पटना समेत पूरे प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है। नए साल में अब तक कई जिलों में लोगों को धूप भी नसीब नहीं हुई है। बुधवार को भी दिनभर धूप नहीं निकला। अभी दो दिन ठंड का प्रकोप इसी तरह रहने की संभवना जताई जा रही है।आपको बता दें कि प्रदेश के 17 जिलों में दो दिन तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।
इतना ही नहीं ठंड का प्रकोप देखते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को भी 7 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। डीएम ने बताया कि शीत लहर जैसी स्थिति है,जिससे बच्चो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है इसीलिए आठवीं तक की क्लास बंद रखने का आदेश दिया है।
पटना से सुरभि सिंह की रिपोर्ट