BHAGALPUR: भागलपुर सुलतानगंज पुलिस ने गुप्त सुचना के अधार पर कासीमपुर गाँव से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है।
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर कासीमपुर गाँव में सोफ्ट वियर इंजीनियर मो. परवेज आलम के यहाँ से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
जो मोटरसाइकिल ततारपुर कालबलीचक, लौदीपुर, गौराडीह थाना इलाकों में पूर्व में तीन मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। जो सोफ्ट वियर इंजीनियर मो.परवेज आलम को गिरफ्तार करते हुये चोरी की तीनों मोटरसाइकिल थाना लाया गया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट
