BHAGALPUR: भागलपुर की सुलतानगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर मसदी गांव मे छापेमारी करते हुए भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब एंव जाबा महुआ के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। व
हीं इस मामले मे थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि मसदी गांव मे छापेमारी के दौरान रीना देवी, उम्र 35वर्ष, पति- सुभाष मंडल, साकिन काली मंदिर जहांगीरा थाना सुल्तानगँज जिला भागलपुर के रहनेवाली है।
इसके यहां से 18 बोतल अंग्रेजी शराब एवं एक बोरा में करीब 40 kg जाबा महुआ के साथ मसदी बरामद किया गया है। इस महिला को पुुलिस थाना लाकर पूछताछ कर रही है।
आगे आवश्यकता कानूनी कारवाई की जा रही है । आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। शराब पीना, बेचाना, बनाना पूरी तरह से गैरकानूनी माना जाता है।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट