SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज थाना पुलिस ने दो वारंटी सहित छःजुआरीयों को किये गिरफ्तार। वहीं इस मामले में थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया दो वारंटी सहित 6 जुआरियों को गिरफ्तार किये गये हैं।
जिसमें दो वारंटी अधिक यादव और आसियचक का सुरेन्द्र शर्मा है जो उदाडीह का रहने वाला है। जुआरी में मो. सरबर आलाम, मो. गोल्डेन, मो. छोटु , मो गुलजार , मो. जमिल सभी दिल्गौरी एंव मो. खुर्शीद आलाम इस्लाम नगर को 52 ताश के पत्ता के साथ 1950 रुपये बरामद किया है। दिल्गौरी फाटक से पश्चिम बगीचा में जुआ खेलते गिरफ्तार किये गये। सभी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट