SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज थाना पुलिस नेबडी कार्यवाई करते हुये हत्याकांड एंव शराब मामले में छः लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि हत्याकांड सहित शराब मामले में छः लोगों को गिरफ्तार किये गये है।
जिसमें हत्याकांड मामले में सुलतानगंज थाना कांड संख्या- 301/22, दिo-25/08/22, धारा-302/34 भा0द0वि0 के अप्राथमिकी अभियुक्त 1. संतोष कुमार साह एवं 2. शिव कुमार उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया गया।
शराब मामले में,नन्द किशौर कुमार साकिन जयनगर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुये न्याय हिरासत में जेल भेज दिये गये हैं। साथ ही बिभिषण बिन्द पे. राम बिन्द साकिन शिवनन्दनपुर , बधू बिन्द पे.अर्जुन बिन्द साकिन श्यामबाग दोनो थाना सुल्तानगँज जिला भागलपुर को शराब के नशे में धुत पकड़ कर मेडिकल जांच करा दिया गया है।
शराब मामले में सुल्तानगँज थाना काण्ड सं o 109/22 दिनांक 21/04/22 धारा 30(a) बिहार मद्धनिषेध अधिनियम के नामजद अभियुक्त रमेश बिन्द पे o चन्द्र्देव बिन्द साकिन दिलगौरी बिन्द टोला थाना सुल्तानगँज जिला भागलपुर को गिरफ़्तार किया गया है।आवश्यक कानुनी कार्यवाही कर जेल भेजने कि तैयारी में जुट गये हैं।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट