SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज थाना पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा मे कोरेक्स बोतल एंव देशी शराब के साथ दो को किये गिरफ्तार।
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरेक्स बोतल एंव देशी शराब के साथ दो लोगों क़ो.गिरफ्तार किये गये हैं। जिसमें ,कुंदन कुमार पिता देवेन्द्र यादव साकिन मसुमगँज थाना असरगँज जिला मुंगेर को 15 बॉटल कोरक्श के साथ पकड़ा गया है ।
साथ ही देशी शराब मामले में,कृश्णी देवी पति मनोहर बिन्द साकिन दिल्गौरी थाना सुल्तानगँज जिला भागलपुर को 20 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया है ।
आवश्यक कानुनी कार्यवाही कारवाई करते हुये न्याय हिरासत में जेल भेजनी कि तैयारी में जुट गये है।
सुलतानगंज सें संतोष राज की रिपोर्ट