BHAGALPUR: भागलपुर सुलतानगंज थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का पुराना आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।
इस मामले में थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जो सुल्तानगँज थाना काण्ड सं o 305/22 दिनांक 26/08/22 धारा 341/323/378/307 भा द बी एव 27आर्मस ऐक्ट के नामजद अभियुक्त लक्ष्मण राम पिता प्रकाश राम साकिन नवादा थाना सुल्तानगँज जिला भागलपुर को गिरफ़्तार किया गया है।
आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा जा रहे है।इसके साथ ही पर्व त्योहार को देखते हुए भागलपुर पुलिस खासकर सुलतानगंज पुुलिस जिला सीमा पर तैनात रहेगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना के साथ शराबंदी कानून को कोई तोड़ न सकें।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट