BHAGALPUR: आज सुल्तानगंज में नमामि गंगे परियोजना के तहत सुल्तानगंज घाट का लोकार्पण किया गया, जिसमें पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अपने संबोधन में कॉंवरिया के सुखद यात्रा के कुछ महत्वपूर्ण घोषण की। सर्वप्रथम उन्होंने कहा कि अगले वर्ष सावन के पहले अगुवानी घाट पुल का लोकार्पण किया जाएगा।
पुल निर्माण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश पथ निर्माण विभाग के पदाधिका- रियों को दिया गया है। अगुवानी घाट के बन जाने से भागलपुर के लोगों को गंगा पार करने में सहूलियत होगी। इस दौरान अपने संबोधन में पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि 83 कि०मी० लम्बें कॉंवरिया पथ पर जो सफेद बालू का परत है, उस परत में कोई कमी नहीं आये उसकी निरंतर जॉंच की जाएगी और जहॉं भी बालू की कमी होगी वहॉं तुरंत बालू बिछाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा करने में कठिनाई न हो इसके लिए पथ निर्माण विभाग को पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वो बालू का तुरंत प्रोक्योरमेंट कर तुरंत बिछाने का कार्य करेंगे।
साथ ही पथ पर निरंतर पानी का छिड़काव किया जाता रहेगा, जिससे कॉंवरियों को चलने में सुविधा होगी तथा वो स्वस्थ्य रूप से बाबाधाम तक पहुँच सकेंगेा उन्होंने कहा कि प्रत्येक 10 कि०मी० पर एक कनीय अभियंता और एक सहायक अभियंता की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जिसका मुख्य रूप से कार्य परत एवं नमी बनाये रखना होगा। पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि यदि कोई भी कोताही बरती गई तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एक महत्वपूर्ण घोषण करते हुए पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि अगुवानी घाट रिभर फ्रन्ट से अगवानी घाट पुल के अप्रोज रोड की कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी, जिससे कॉंवरियों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस बार अमरनाथ एवं केदारनाथ में जिसतरह से श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई है, उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार अप्रत्याशित भीड़ बाबाधाम जाने के लिए होगी। उन्होंने कहा कि कॉंवर यात्रियों के सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखी जाएगी जिसके लिए उनका विभाग निरंतर प्रत्यनशील है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट