BHAGALPUR: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर से जान लेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया है । पत्नी और ससुर को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां ससुर की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मोके पर सुल्तानगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के निवासी नबल मंडल अपनी बेटी की शादी हिन्दू रीति रिवाज से मुंगेर जिला के कल्याणपुर बंगाली टोला के निवासी किरण मंडल से 12 साल पहले की थी उसके बाद दो साल तक सब कुछ ठीक ठाक से चल रहा था उसके बाद दामाद किरण मंडल में पत्नी शोभा देवी से हमेशा नशा करके मारपीट किया करता था। इसके बाद दस साल नबल मडंल की बेटी शोभा देवी अपने मायके सुल्तानगंज के सीतारामपुर आकर रहने लगी।
इसी बीच गुरुवार सुबह में दमाद किरण मण्डल आया और पत्नी को विदाई करने की बात सास ससुर कहा और बेटी शोभा देवी अपना ससुराल जाने से इनकार कर दिया जिसके बाद ने तलवार लेकर आया और पत्नी शोभा देवी और ससुर नबल मंडल पर तलवार से शरीर पर कई जगह हमला कर दिया। जिससे पत्नी शोभा देवी और ससुर नबल मंडल जख्मी हो गया है जिसमे ससुर की हालत नाजुक बनी हुई है।
वही सास शिला देवी ने बताई की बेटी को जब से शादी हुई है महज दो साल ही दमाद बेटी को सही से देख रेख किया उसके बाद से मजदूरी करके जो भी पैसा कमाता था सब पैसे का शराब और गांजा पीने में खर्च कर देता था और बेटी और बाल बच्चे पर ध्यान नही देता रहा जिसके बाद 10 साल से उसकी बेटी मायके में रहती थी ।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट