SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज के बाथ क्षेत्र के खानपुर पंचायत के रशीदपुर गांव के बरिया पोखर में एक युवक के डूबने से हुई मौत।
वहीं मुखिया अनिता देवी के प्रतिनिधि राहुल कुमार ने बताया कि रशीदपुर गांव के.बरिया पोखर में डुबने से एक युवक कि मौत हुई हैं।
ग्रामीणों के सहयोग से युवक के शव को बाहर निकाला गया हैं। मृतक युवक की पहचान जमालपुर के रहनेवाले राजेश कुमार सिन्हा पिता स्व.गौपाल प्रसाद सिन्हा के रुप में हुई हैं।
जो रशीदपुर गांव के बरिया पोखर की रखवाली करता था। घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को देने पर घटना स्थल पर पहुचकर घटना की छानबीन में जुट गई हैं।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट