PATNA: दिनांक 8 मार्च 2022 को चंडीगढ़ निवासी पारस कुमार पिपलानी के द्वारा शातिर सुल्तान के द्वारा 55 लाख रुपए ठगी करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि आरपीएफ के सिपाहियों की मदद से सुल्तान खान ठगी करता था। जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
इस ठगी के मामले में पुलिस अधीक्षक रेलवे पटना द्वारा कांड का उद्भेदन किया गया। जिस में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक एसआईटी गठित की गई। आपको बता दें कि चंडीगढ़ निवासी पारस पोपलानी को पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा 35 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया था। जिसे पूछताछ एवं जांच के बाद छोड़ा गया।
वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान एवं अन्य पहलुओं के छानबीन के बाद आरपीएफ पटना के दो सिपाही तथा सुल्तान का मुख्य सहयोगी जितेंद्र कुमार को गठित एसआईटी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घटना के पश्चात मुख्य सरगना सुल्तान नेपाल भाग गया। एसआईटी द्वारा अनुसंधान के क्रम में मुख्य अभियुक्त सुल्तान खान के एचडीएफसी बैंक खाते से 44 लाख की राशि पूरी कराई गई।
गठित टीम के द्वारा गिरोह के मुख्य सरगना जो आजमगढ़ जिले के दर्जनभर कांड में संलिप्त थे उनको भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरपीएफ सिपाहियों की पहचान परेड वादी पारस एवं उनके अन्य दो सहयोगी द्वारा की गई। उनकी पहचान उन लोगों के द्वारा की गई है।
सरगना सुल्तान एक शातिर और सक्रिय अपराधी है जो नोट डबलिंग करता है। खास बात यह है कि चलती ट्रेन में पुलिस की मदद से यह ठगी का काम करता था। अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है। आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेंद्र कुमार अथमलगोला पटना का रहने वाला है।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट