रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के निर्देशनुशार सुखदेव भगत को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण भाजपा से निष्कासित किया गया है. यह जानकारी प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने दिया. उन्होंने कहा कि सुखदेव भगत विगत विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र (सु) से चुनाव लड़े थे. प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशनुशार उनके निष्कासन के सम्बंध में अपने हस्ताक्षर से पत्र जारी कर दिए है.
बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है हमारे यहां नेताओं से ज्यादा महत्व कार्यकर्ताओं को दिया जाता है. और हमारी विचारधारा महत्वपूर्ण होती है तो हमारी विचारधारा से इतर अगर कोई कार्य करता है. और अनुशासन को भंग करता है, पार्टी विरोधी गतिविधि में हिस्सा लेता है तो आप कितने भी बड़े नेता हो तो भी हमारी पार्टी में टोल रेट नहीं किया जाता है. उसके बाद सुखदेव भगत के बारे में पार्टी गति विरोधी में कार्य करने का डिटेल आया. उसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के आदेशानुसार उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
गौरी रानी की रिपोर्ट