BIHAR – अगर लगन हो तो गांव और कस्बों की प्रतिभाएं भी 1 दिन समाज के लिए मिसाल कायम करते हैं। बीपीएससी परीक्षा में हमारी टॉपरों ने गांव और कस्बों से निकलकर ना सिर्फ सफलता पाई बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा भी बने हैं। ऐसा ही कर दिखाया है वैशाली के के सुधीर कुमार ने जो टोपर बने है। सुधीर की प्रारंभिक शिक्षा महुआ से ही हुई है। लोक सेवा आयोग ने बुधवार को 66 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है।
इसमें कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर हैं। अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेंकेंड टॉपर और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा थर्ड टॉपर हैं। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया है कि इसमें 34 डीएसपी समेत विभिन्न विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परिणाम जारी किए गए हैं।
राज्य के इन जिलों से बने 1 टू 10 टॉपर्स
नाम कैटगरी जिला
1. सुधीर कुमार- जेनरल – वैशाली
2. अमर्त्य कुमार आदर्श- ईबीसी- अरवल
3. आयुष कृष्णा- बीसी- मुजफ्फरपुर
4. सदानंद कुमार- ईबीसी- पूर्व चंपारण
5. विनय कुमार रंजन- बीसी- पटना
6. मोनिका श्रीवास्त्व- जेनरल- औरंगाबाद
7. सिद्धांत कुमार- ईडब्ल्यूएस- पटना
8. अंकित सिन्हा- जेनरल- औरंगाबाद
9. ब्रजेश कुमार- ईडब्ल्यूएस- अररिया
10. अंकित कुमार- बीसी- नालंदा