DANAPUR: बिहार के दानापुर बेऊर अखाड़ा में अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बंद गाड़ी पिकअप वैन में आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
दोनों तरफ से आने जाने वाली गाड़ियां रुक गई। लोग तुरंत बेऊर थाना पुलिस को सूचना दिया गया। जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ी भेजी गई। आग इतनी भयावह थी की आग पर काबू पाना आम लोगों के लिए आसान नहीं था।
आम लोगों ने भी आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की। बाद में अग्निशमन की गाड़ी आकर आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि एक निजी कंपनी की पिकप वैन में रोड पर चलते-चलते अचानक आग लग गई थी।
हलाकि इस आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन आग किस कारण से लगी इसकी पड़ताल की जा रही है।
दानापुर से रजत कुमार की रिपोर्ट