द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज अभी थोड़ी देर पहले अचानक पटना राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे. तेजस्वी के पहुंचने से नेताओं में खलबली मच गयी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा पूर्व विधायक शक्ति यादव के अलावा कई नेता पार्टी दफ्तर में मौजूद थे. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार, बिहार सरकार और पुलिस पर जमकर बरस पड़े.
तेजस्वी ने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि इसे लेकर कई बातें हुई है. जगनगणना के समर्थन में बिहार में दोनों सदन में सहमति बनी है. केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी. राज्य सरकार अपने खर्च पर जनगणना कराने की घोषणा करें. कई राज्यों ने अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराई है. जनगणना पर राज्य सरकार की मंशा ठीक नहीं लग रही है. इस विषय पर देरी जो हो रही है, आखिर क्यों हो रही है.
उन्होंने आगे कहा कि जातीय जनगणना लोगों के हित में है. लोगों के पास अगर सही से आंकड़ा आएगा तभी योजना सही से बनेगी. तब जाकर लोगों को योजनाओं को सही से लाभ मिल सकता है. हमारी सरकार रहती इस विषय पर अभी सोचना नहीं पड़ता, हमें किसी से डर नहीं रहता.
बिहार में ‘लॉ एंड ऑर्डर’ पर तेजस्वी ने कहा कि गया में बालू माफियाओं से मिलकर पुलिस काम कर रही है. वहीं तेजस्वी ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. वीडियो दिखाकर कहा कि यह अस्पताल में आवारा कुत्ता मरीजों के साथ रह रहा है. सीवान जिले के अस्पताल का वीडियो दिखाया. तेजस्वी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के गृह जिले में मरीजों के साथ अस्पताल में आवारा कुत्ता रहता है. विपक्ष विधानसभा में इस मुद्दे को आवाज उठाएगी. बिहार के अस्पताल में सफाईकर्मी ऑपरेशन कर रहे हैं.
तेजस्वी ने अपनी बेरोजगारी यात्रा को लेकर कहा कि बजट सत्र, होली और एमएससी चुनाव के बाद इस विषय पर काम होगा. विधानसभा में बन रहे शताब्दी स्तंभ पर स्वास्तिक चिन्ह बनने पर कहा कि अध्यक्ष की बातों पर कुछ नहीं कहूंगा. बीजेपी के लोग सिर्फ बातें करते हैं. राजद झंझारपुर पूर्व विधायक को लेकर तेजस्वी ने कहा कि पार्टी के खिलाफ गतिविधि को लेकर शोकॉज किया जाएगा. प्रियंका गांधी के लालू यादव के समर्थन में ट्वीट करने पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोगों के खिलाफ अगर कोई बोलता है तो उसे फंसाया जाता है. अगर बीजेपी के समर्थन में रहे तो उसे बचाया जाता है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट