पटना : खरमास खत्म होने के साथ ही बिहार में एनडीए सरकार के कैबिनेट विस्तार की प्रतीक्षा खत्म होने वाली है. नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्द होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार शाम अचानक जदयू कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी के नेताओं से मुलाकात की.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा कि कल कैबिनेट के विस्तार की संभावना नहीं है. जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा और विस्तार होने से पहले ही का दिया जाएगा बातचीत अभी चल रही है. बातचीत खत्म हो जाने के बाद ही कैबिनेट का विस्तार होगा.
इस बैठक में दर्जनों नेता और कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम नीतीश का जदयू कर्यालाय पहुंचना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी के कई अन्य बड़े नेता भी वहां मौजूद थे. बताया जा रहा है कि पार्टी दफ्तर में हो रही बैठक की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने की. बिहार के साथ ही पार्टी को राज्य के बाहर भी मजबूत करने के लिए पार्टी में संगठन विस्तार को लेकर कार्य किया जा रहा है.
कैबिनेट विस्तार पर सीएम का बयान
शाहनवाज हुसेन और राज्य सरकार में मंत्री मुकेश सहनी के विधान परिषद उप चुनाव में नामांकन के दौरान सीएम नीतीश मौजूद रहे. पत्रकारों ने उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा की ओर से विस्तार की सूची मिल गयी है, मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा. उन्होंने शाहनवाज हुसेन और मुकेश सहनी को बधाइ देते हुए कहा कि एनडीए के सभी घटक दल एकजूट हैं. सभी मिल कर सरकार में काम कर रहे हैं और सरकार को सहयोग भी कर रहे हैं.
उम्मीद की जा रही है कि शाहनवाज हुसेन को भी राज्य मंत्रिमंडल में जगह दी जायेगी. राज्य में फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा 13 मंत्री हैं. विधानसभा की सदस्यों की संख्या के आधार पर राज्य में मंत्रियों की कुल संख्या 36 तक हो सकती है. कैबिनेट विस्तार में जदयू और भाजपा कोटे के मंत्रियों को जगह मिलेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट