जामताड़ा : विधायक डॉ. इरफान अंसारी जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. मौके पर जोरभीटा की पिंकी मुर्मू से मिलकर उनका हालचाल लिया और डॉक्टर को बुला कर इलाज की समुचित व्यवस्था कराई. साथ ही आर्थिक सहायता भी किया. आगे विधायक ने कड़े शब्दों में अस्पताल प्रबंधन को हिदायत दी की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती. स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार की कोताही बरतनी नही दी जाएगी. किसी भी प्रकार कि शिकायत मिलने पर दोषी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.