मोतहारी : जिले में बुधवार की देर रात से मौसम ने अचानक अपना रुख बदल दिया और तेज पानी के साथ साथ बहुत तेज गर्जना भी थी. सुगैली थाना क्षेत्र में वज्रपात गिरने से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए. जानकारी के अनुसार शुकुल पाकड़ पंचायत के बेलवतिया कचहरी टोला निवासी शमशुल हक हवारी गुरुवार की सुबह खेत की ओर गए हुए थे. तभी अचानक वज्रपात गिरने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया असफाक आलम घटनास्थल पर पहुंच घटना की सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार को दीया. थानाध्यक्ष ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं उतरी सुगांव पंचायत के लमौनिया निवासी गणेश महतो, गांधी महतो, छठू महतो व कारी महतो गुरुवार की सुबह सरहरी खेत की ओर गए थे और बारिश आने पर एक झोपड़ी में छुप गए. अचानक वज्रपात गिरने से चारों व्यक्ति घायल हो गए. जिनमें गणेश महतो व गांधी महतो का पीएचसी में इलाज चल रहा है और छठू महतो व कारी महतो का घर पर इलाज चल रहा है.
मुखिया ललित सहनी ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है. सीओ बद्री ठाकुर ने बताया कि वज्रपात से हुई व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा जा रहा है. पीड़ित परिजनों को मुखिया असफाक आलम ने संतावना देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही.
दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट