PATNA : शादी का समारोह हो और ऐसे में किसी की मौत हो जाये तो उस समय क्या महौल होगा आप कल्पना भी नहीं करना चाहेंगे। दरसरल एक ऐसी ही मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव की है। जहां शादी समारोह की खुशी मातम में तब्दील हो गई है.बता दें जयमाला होने के बाद दूल्हे की अचानक मौत हो गई है। घटना का कारण डीजे रथ की तेज आवाज बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि , परिहार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 निवासी स्वर्गीय गुदर राय के पुत्र सुरेंद्र कुमार की शादी सोनबरसा प्रखंड के इंदरवा गांव में तय हुई थी। इसी बीच बारात जब पहुंची इसके बाद वरमाला का कार्यक्रम किया गया और वरमाला के बाद दोनों पक्षों के अभिभावकों के द्वारा स्टेज पर ही स्नेहशीष कार्यक्रम हो रहा था।
इसी बीच अचानक दूल्हा बेहोश होकर गिर पड़ा। दूल्हा के गिरते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और स्थानीय लोग जब तक दूल्हे को लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।जिसके बाद से ही गांव में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट