PATNA : आज एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ,माननीय मुख्यमंत्री जी बिहार और बिहारियों का सम्मान बढ़ाना, और समाधान करना ,आपकी इच्छा रही है। लेकिन आपने ये क्या किया?बयान जारी कहते हुए अपहरण-लूट-डकैती करने वाले जंगल राज के पुरोधाओं के साथ मिलकर रातों-रात जनादेश का अपहरण कर आपने सरकार बना ली.नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता हैं।
आपको बदें कि कुछ ही महीनों में असर अब दिखने लगा है और यह परिलक्षित भी हो रहा है। सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले अब फिर से अपने एजेंडा पर आ गये हैं।आपके मंत्री कभी हिंदू धर्म तो कभी उसके पवित्र धर्मग्रंथ को अपमानित करते हैं।नरसंहार कराने वाले कभी सामाजिक विद्वेष की बात कर भाषाई और जातीय उन्माद फैलाने लगे हैं।माननीय मुख्यमंत्री जी बिहार को आप इनकी संगत में कहाँ ले कर जा रहे हैं,जरा सोचिए।समाज को बांटने वालों ने बिहार को कहां पहुंचा दिया था? उसके लिए कैसे संघर्ष कर बिहार को मुक्ति दिलायी थी, जरा सोचिए ।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट