PATNA: अभी अभी बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां जदयू प्रदेश कार्यालय के बाहर बिहार गृह रक्षा वाहिनी के सफल अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया है। जनता दल यू ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन नारेबाजी की जा रही है। नियुक्ति की मांग को लेकर यह लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची है जो समझाने बुझाने का प्रयास लगातार कर रही है। अभ्यर्थियों की माने तो काफी संख्या में पिछले कई दिनों से गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे थे मगर इनकी सुनने या देखने वाला कोई नहीं। न तो सरकार सुन रही है और न ही विभाग कोई एक्शन ले रहा है।
उसके बाद यह लोग जनता दल यू के ऑफिस पहुंचे हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। हंगामा हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची है और समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट