द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र बेल्ट्रॉन भवन के बाहर सफल अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा. बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं बेल्ट्रॉन भवन के सफल अभ्यर्थी 2019 बैच के का कहना है कि अबतक हमारी नियुक्ति नहीं हुई है. इसमें से कुछ लोगों की नियुक्ति हो चुकी है, लेकिन बाकी लोग अभी बचे हुए इसको लेकर आज हमलोग बेल्ट्रॉन भवन का घेराव करने पहुंचे है.
आपको बता दें कि मौके पर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंच गई और सफल अभ्यार्थियों को समझाने की कोशिश कर रही है. जमकर बवाल काट रहे हैं सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें जल्द से जल्द बेल्ट्रॉन भवन के अधिकारी से मुलाकात करवाया जाए. अभी तक हमने बिहार सरकार के कई मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन केवल आश्वासन मिला, चुनाव के बाद उनकी नियुक्ति होगी. लेकिन 2019 के सफल अभ्यर्थियों की अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है, जिसको लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं.
राजद कार्यालय पहुंचे बेल्ट्रॉन अभ्यर्थी
बेल्ट्रॉन अभ्यर्थी कार्यालय में प्रदर्शन करने के बाद अब राजद कार्यालय पहुंच चुके हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने की गुहार लगा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि अब सत्ता पक्ष से उम्मीद खत्म हो गई है. अब विपक्षी हमारी मांगों को उठा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास जाते हैं तो लाठी खाने को मिलता है. कुछ विकलांग छात्र भी हैं, उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही विकलांगों को दिव्यांग नाम दिया है. लेकिन वह सिर्फ कागजों पर है आरक्षण नहीं मिला है लेकिन नौकरी नहीं मिली.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट