द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के हाजीपुर में एक सब इंस्पेक्टर शराब के नशे धुत सड़क किनारे पड़ा मिला. नेशनल हाइवे के किनारे सड़क पर बेसुध पड़े एसआई को कुछ स्थानीय युवकों ने उठाया और नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. लोगों ने जब उससे बात की तो उसने खुद को जहानाबाद टाउन थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात बताया. सड़क किनारे पड़े इस पुलिसवाले के कपड़े गीले थे और उसकी हालत बेहाल दिखी.
स्थानीय पुलिस के आने से पहले लॉकडाउन के दौरान सेवा आश्रम चलाने वाले स्थानीय लड़कों ने उस पुलिसवाले को नहलाया और उसकी वर्दी धुलवाई. इस दौरान भी ये पुलिसवाला खुद को संभाल नहीं पा रहा था. आरोपी पुलिसवाले ने बताया कि वह वेतन लेने मुजफ्फरपुर गया था. जहानाबाद से पहले वह मुजफ्फरपुर जिले के थाने में पोस्टेड था, इसलिए सैलरी लेने वहीं जाना पड़ता था.

वहीं, कुछ लोगों के साथ पार्टी में शराब पी ली थी. शराब के नशे में इतना चूर था कि मुजफ्फरपुर से वह हाजीपुर कैसे आ गया, उसे पता ही नहीं चला. बाद में स्थानीय पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब पूरे देश में लॉकडाउन है और शराब की दुकानें और सप्लाई भी बंद है. तो ऐसे में शराब पीकर वह इतना बेसुध कैसे हो गया? जब पुलिसकर्मी जहानाबाद से मुजफ्फरपुर गया था तो हाजीपुर में कैसे पहुंच गया? बहरहाल, पुलिस इन सब सवालों के जवाब ढूंढ रही है.
अंशु झा की रिपोर्ट