द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में हुई मानसून की बारिश से नेताओं के निंद उड़ गया है. सुबह-सुबह सीएम नीतीश जलजमाव से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लेने सड़क पर उतर गए हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजवंशी नगर इलाके के जलजमाव वाले इलाके का निरीक्षण किया और कहा कि आखिर जलजमाव से निजात के लिए अरबों रूपए खर्च किए गए वो राशि कहां गई. तेजस्वी यादव ने कहा कि स्थिति पिछली बार से ज्यादा भयावह है. पिछली बार तो नाव चली थी इस बार बड़े जहाज चलेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि जलजमाव रोकने को लेकर हमने काफी काम किया तो आखिर ये पानी कैसे जमा हो रहा है. क्या इसमें बड़ा घोटाला नहीं दिखता है. उन्होनें कहा कि ड्रेनेज सिस्टम का क्या हाल है देख लीजिए, जलजमाव के नाम पर पूरी घूखखोरी चल रही है. ड्रेनेजे, नालों, मोटर और पम्प हाउस के नाम पर पूरा घोटाला हुआ है.
सीएम नीतीश कुमार के पटना दौरे पर कहा कि हम तो ढोल पिटवाने वाले थे इसी डर से निकल गए हैं. अभी निकलने से क्या होगा, पहले निकलते अब बारिश हो रही है तो क्या करेंगे. सरकार को केवल अपने कुर्सी की चिंता है जनता की कोई चिंता नहीं है.