द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के दरभंगा में अभी एक बड़ी लूट की वारदात हुई है. अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बैंक से करीब 10 करोड़ लूटकर आसानी से फरार हो गए. इसी पर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए वीडियो वायरल करके सरकार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी ने वीडियो के माध्यम से जनता को बताया कि ये देखिए महाजंगलराज का महाडरावना नजारा. दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10 करोड़ का सोना लूट ले गए. चंद कदम दूर ही एसपी ऑफिस और बीजीपी एमएलए का आवास है. जवाब कौन देगा. 30 साल पहले के सीएम या वर्तमान सीएम? काश! महाजंगलराज के महाराजा इसपर कुछ बोलते?

दरभंगा लूट पर तेजस्वी यादव के बाद बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट कर बिहार सरकार पर हमला किया है. राबड़ी देवी ने ट्वीट में लिखा है कि बिहार के महासुशासनी महाजंगलराज में महालूट, महाडकैती, महाहत्याओं की ख़ौफ़नाक महाबहार है. महासमीक्षा बैठकों की महानौटंकी छोड़ अपने महागुंडों को रोकिए.

आपको बता दें कि बिहार के दरभंगा में लूट की बड़ी वारदात हुई है. बुधवार को दिन-दहाड़े दरभंगा के एक स्वर्ण व्यावारी की दुकान पर ताबड़तोड़ फयरिंग कर अपराधियों ने 10 करोड़ के गहने लूट लिए. घटना दरभंगा के बड़ा बाजार के लाठ मार्केट में अलंकार ज्वे़लर्स में हुई. लूट के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. दरभंगा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि तीन सौ मीटर दूर टावर चौक पर पुलिस रहती है, लेकिन उसके पहुंचने में आधा घंटा लगा. पुलिस को अपराधियों को पकड़कर बड़ा संदेश देना चाहिए.
