द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. इसको लेकर सभी दल के नेता आज भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस बीच नीतीश कुमार को थका हुआ बताने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब उन्हें प्याज की माला पहनाने के लिए ढूंढ रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा एक-एक कर बिहार में हुए सभी घोटालों और खजाने के बारे में नीतीश कुमार पर आरोप लगाये हैं. उन्होंने सात निश्चय योजना, हर घर नल जल योजना, छात्रवृति घोटाला को लेकर निशाना साधा. तेजस्वी ने यह भी कहा कि इन सबके साथ भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा बढ़ा है. चाहे ब्लाक लेवल हो. नीचे से लेकर ऊपर तक बिना चढ़ावे के काम नहीं होता है.

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपको याद होगा वो दिन जब बीजेपी वाले महंगाई के कारण प्याज की माला पहनकर घूमते थे. आज नौकरी नहीं है, भुखमरी है. कोरोना काल में सभी परेशान हो गए. महंगाई बढ़ती जा रही है. बिहार आर्थिक संकट से गुजर रहा है. पहले जब प्याज की कीमत 60 रुपए थी तब ये लोग माला पहनकर विरोध जताते थे और अब जब 80 रुपए किलो हुआ है तब कुछ नहीं बोलते. बिहार में गरीबों की दयनीय स्थिति है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट