PATNA: फिल्मों में या फिर टीवी सिरीयल में आपने जरूर देखा होगा कि शादी के दौरान प्रेमी की इंट्री होती है। दुल्हन प्रेमिका को भरी मंडप से लेकर चला जाता है। दुल्हा और बाराती देखते
रह जाते है। ऐसा ही एक मामला बिहार के नालंदा जिले का है जहां जयमाला स्टेज पर प्रेमिका की शादी होते देख प्रेमी स्टेज पर दुल्हे के बरमाला डालने से पहले धमाकेदार तरीके से पहुंचा और अपनी प्रेमिका को भरी मजलिस में घूंघट हटाकर मांग में सिंदर भर देता है।
दुल्हन के परिवार के लोग तुरंत आशिक के इस हरकत पर चांटा रशीद करते है और फिर वर-
वधु पक्ष के तरफ से आशिक की जमकर पिटाई की जाती है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आईये अब हम आपको पूरी घटना की डिटेल बता देते हैं।
मामला बिहार थाना की है। प्यार को हासिल करने के लिए प्रेमी दुनिया से लड़ गया। नालंदा के हरनौत प्रखंड के मुबारकपुर गांव में प्रेमिका की शादी के मौके पर पहुंचा और उसकी मांग में सिंदूर डाल दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद लड़की वालों ने प्रेमी को मारपीट कर अधमरा कर उसके इश्क के भूत को उतार दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी सुरेंद्र रावत के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार का गांव से ही एक लड़की से 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कल उसकी प्रेमिका के शादी हो रही थी। इस बात की सूचना लड़की ने अपने प्रेमी को दी। इसके बाद लड़के ने ना आव देखा न ताव। फिल्मी स्टाइल में लड़की के घर पहुंचा और वरमाला के स्टेज पर चढ़कर बीच मांग में सिंदूर भरने दिया।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट