द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरु कर दी है. सभी पार्टियांचुनाव को लेकर अपने एजेंडे पर काम करना शूरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार चुनाव से पहले सरकार को घेरने में लगे हैं. तेजस्वी यादव आज प्रदर्शन करने वाले है. तेजस्वी यादव अपने घर से पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा के खिलाफ प्रदर्शन करने निकलेंगे.
नेता प्रतिपश्र तेजस्वी यादव आज पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ साइकिल मार्च निकालेंगे. तेजस्वी यादव अपने आवास से साइकिल से डाकबंगला चौराहे तक जाएंगे. तेजस्वी यादव के साइकिल मार्च को लेकर राजद कार्यकर्ता साइकिल से राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं. आज सुबह 8:30 बजे तेजस्वी 10 सर्कुलर आवास से अपनी पार्टी के नेताओं के साथ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे.
तेजस्वी यादव जनहित के मुद्दे को उठाकर अपने पक्ष में जनता की गोलबंदी करने में जुटे हैं. तेजस्वी यादव SC/ST के आरक्षण के मुद्दे को भी चुनावी मुद्दा बनाने में जुटे हैं. तेजस्वी एक दिन पहले राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन भी सौंपा चुके हैं. आरक्षण की व्यवस्था को बनाए रखने और संविधान में आरक्षण की सुरक्षा को लेकर तेजस्वी यादव ने अपने SC/ST विधायकों को गोलबंद कर रखा है.