द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस से चल रहे जंग में अब तक देश को राहत नहीं मिल पायी है. वहीं बिहार में भी कोरोना पॉजिटिव के कई मरीज मिले हैं. राजधानी पटना के पीएमसीएच में दो संदिग्ध कोरोना मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि दोनों बिहार के ही रहने वाले थे. एक मुजफ्फरपुर और एक बेगूसराय का रहने वाला है. इस घटना से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच अफरा- तफरी मच गई है. इन दोनों संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई भेजा गया. हालांकि रिपोर्ट नेगेटिव निकला.

आईजीआईएमएस में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव के तीन मरीज सामने आए हैं. कुछ देर पहले गया के एक मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इस तरह से आज चार मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 पर पहुंच गई है. जिन तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें दो मरीज गोपालगंज के और एक सीवान का है.

