द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने एक दिन बाद ही कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. परिणाम से संतुष्ट नहीं होने वाले परीक्षार्थी 29 मई से 12 जून तक बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को आवेदन के लिए प्रति विषय 70 रुपए शुल्क जमा करना होगा. बोर्ड ने स्क्रूटनी शुल्क के भुगतान के लिए माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग रखा है जिसके माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा.
कोई भी परीक्षार्थी जिन्हें एक विषय अथवा एक से अधिक या सभी विषयों में कम नम्बर मिला है वे बोर्ड की वेबसाइट पर इन तिथियों के दरम्यान आवेदन कर सकते हैं. बिहार में मंगलवार को ही मैट्रिक का परिणाम जारी हुआ है जिसमें 80.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. चार लाख परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं जबकि टॉप 10 में 41 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है ऐसे में रिजल्ट से महज 20 प्रतिशत छात्र ही असंतुष्ट होंगे.
स्क्रूटनी के लिए बिहार बोर्ड के वैसे छात्र भी आवेदन कर पाएंगे जो प्रथम या द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं और किसी भी विषय में कम नंबर मिलने से असंतुष्ट हैं तो वे भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की स्क्रूटनी के बाद रिजल्ट भी जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है.