PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर आज दोपहर 1:15 पर मैट्रिक वार्षिक परीक्षा फल 2023 का परीक्षा फल जारी करेंगे। वहीं बता दें परीक्षा फल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन स्थित सभागार में जारी किया जाएगा। साथ ही मैट्रिक की परीक्षा में फर्स्ट टॉपर को 100000 नगद लैपटॉप और e-book का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
वहीं सेकंड टॉपर को 50000 नगद एक लैपटॉप और एक ही बुक का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। तो थर्ड टॉपर को 25000 नगद एक लैपटॉप और इमो का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा,इसके साथ ही चौथे और पांचवें टॉपर को 15000 नगद और लैपटॉप दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि, 21 मार्च को बिहार बोर्ड में इंटर का रिजल्ट जारी किया था और आज 10 दिन बाद यानी कि 31 मार्च को बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर एक बार फिर से सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम करने की कोशिश की जाएगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट